आपको यह अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की विद्यार्थियों की सुविधा तथा जरुरत को ध्यान में रखते हुए VMOU, Kota द्वारा RS-CIT कोर्स के प्रोविजनल सर्टिफिकेट का शुभारम्भ कर दिया गया है| कृपया अपने सभी साथी ज्ञान केन्द्रों तथा जरुरतमंद RS-CIT विद्यार्थियों को यह सूचित करें जिससे की वे इस सुविधा का उचित प्रकार से उपयोग कर सकें|
ध्यान देने योग्य बातें
1. यह सुविधा वर्तमान में RS-CIT की फरवरी 2016 माह में हुई परीक्षा से उपलब्ध रहेगा
2. यह सुविधा VMOU की वेबसाइट के लिंक (https://rkcl.vmou.ac.in/CertVerify.aspx ) के जरिये उपयोग में ली जा सकती है|
3. इसका लिंक VMOU की मुख्य वेबसाइट https://vmou.ac.in पर ऊपर की ओर दांयी तरफ दिया गया है| (अटैचमेंट में इमेज को मार्गदर्शन के लिए देखें)
4. विद्यार्थी के पास अपना RS-CIT कोर्स में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जिस पर OTP भेज कर वेरीफाई किया जायेगा
5. इच्छुक विद्यार्थी को सर्वप्रथम उपरोक्त वेबसाइट के लिंक में जा कर अपनी सूचना दिए गए फॉर्म में भरनी चाहिए जिसको सबमिट करने के पश्चात् एक चालान नंबर प्राप्त होगा
6. इच्छुक विद्यार्थियों को उस चालान नंबर को संदर्भित (Refer) करते हुए Rs. 50/- का भुगतान E-Mitra कीओस्क या www.emitra.gov.in (DebitCard/NetBanking) के द्वारा करना होगा
7. भुगतान करने के पश्चात् प्राप्त रिसीप्ट नंबर संभाल कर रखें|
8. भुगतान करने के पश्चात् VMOU की वेबसाइट के लिंक (https://rkcl.vmou.ac.in/CertVerify.aspx ) के जरिये प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है| (OTP की आवश्यकता होगी अतः अपना मोबाइल साथ रखें)
9. यह प्रोविजनल सर्टिफिकेट विद्यार्थी द्वारा तब तक उपयोग में लिया जा सकता है जब तक की VMOU से उसे ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं होता है |
कृपया नोट करें की प्रोविजनल सर्टिफिकेट केवल उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही दिया जायेगा तथा ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के पश्चात् प्रोविजनल सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा | ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद विद्यार्थी द्वारा किसी भी प्रकार से इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए|
rkcl.vmou.ac.in
Previous
Next Post »
0 Komentar