"swastik computer " अपनी स्थापना से अब तक लगातार उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जाना जाता है। "swastik computer", RKCL का एक अधिकृत ज्ञान केंद्र है  इसके अलावा "swastik computer " Spc education jaipur से भी मान्यता प्राप्त है जिसमे विभिन्न उच्च स्तरीय कम्प्युटर कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध है जेसे BASIC,TALLY,DCA,ADCA,PGDCA,आदि इसके आलावा यूनिवर्सिटी कोर्सेज भी करवाए जाते हैं
इसके सम्बंधित कोई भी सुझाव आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है
आपका अपना
अंकित त्रिवेदी
आपको यह अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की विद्यार्थियों की सुविधा तथा जरुरत को ध्यान में रखते हुए VMOU, Kota द्वारा RS-CIT कोर्स के प्रोविजनल सर्टिफिकेट का शुभारम्भ कर दिया गया है| कृपया अपने सभी साथी ज्ञान केन्द्रों तथा जरुरतमंद RS-CIT विद्यार्थियों को यह सूचित करें जिससे की वे इस सुविधा का उचित प्रकार से उपयोग कर सकें|
ध्यान देने योग्य बातें
1. यह सुविधा वर्तमान में RS-CIT की फरवरी 2016 माह में हुई परीक्षा से उपलब्ध रहेगा
2. यह सुविधा VMOU की वेबसाइट के लिंक (https://rkcl.vmou.ac.in/CertVerify.aspx ) के जरिये उपयोग में ली जा सकती है|
3. इसका लिंक VMOU की मुख्य वेबसाइट https://vmou.ac.in पर ऊपर की ओर दांयी तरफ दिया गया है| (अटैचमेंट में इमेज को मार्गदर्शन के लिए देखें)
4. विद्यार्थी के पास अपना RS-CIT कोर्स में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जिस पर OTP भेज कर वेरीफाई किया जायेगा
5. इच्छुक विद्यार्थी को सर्वप्रथम उपरोक्त वेबसाइट के लिंक में जा कर अपनी सूचना दिए गए फॉर्म में भरनी चाहिए जिसको सबमिट करने के पश्चात् एक चालान नंबर प्राप्त होगा
6. इच्छुक विद्यार्थियों को उस चालान नंबर को संदर्भित (Refer) करते हुए Rs. 50/- का भुगतान E-Mitra कीओस्क या www.emitra.gov.in (DebitCard/NetBanking) के द्वारा करना होगा
7. भुगतान करने के पश्चात् प्राप्त रिसीप्ट नंबर संभाल कर रखें|
8. भुगतान करने के पश्चात् VMOU की वेबसाइट के लिंक (https://rkcl.vmou.ac.in/CertVerify.aspx ) के जरिये प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है| (OTP की आवश्यकता होगी अतः अपना मोबाइल साथ रखें)
9. यह प्रोविजनल सर्टिफिकेट विद्यार्थी द्वारा तब तक उपयोग में लिया जा सकता है जब तक की VMOU से उसे ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं होता है |
कृपया नोट करें की प्रोविजनल सर्टिफिकेट केवल उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही दिया जायेगा तथा ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के पश्चात् प्रोविजनल सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा | ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद विद्यार्थी द्वारा किसी भी प्रकार से इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए|
rkcl.vmou.ac.in