कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना है तो स्वस्तिक कंप्यूटर चलना है  

निदेशक की कलम से ✍    माननीय अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों  इस संसथान से अब तक सेकड़ो प्रशिक्षणार्थी परीक्षा पास कर रोजगार एवं स्वयं के बच्चो व् स्वयं के व्यवसाय में सहयोगी बने है l
यही नही सस्थान से प्रशिक्षित युवक – युवतियों ने सर्वाधिक प्रतिशत अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है l
यह सब हमने नही किया है l यहतो प्रशिक्षण लेनेवाले तथा आप अभिभावकों का हमारी संसथान के प्रति विश्वास व् सहयोग का प्रतिफल है आप सभी का हमारी संसथान पर इसी प्रकार भविष्य में भी विश्वास व् सहयोग बना रहेगा यही अपेक्षा करता हु l
जीवन के हर क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा उपयोगी है l आज का समय tecnology का है स्मार्ट फ़ोन चलाना हो ,रिजल्ट देखना ,टिकिट बुकिंग आदि बहुत विशाल क्षेत्र है जिसमे इस का ज्ञान सहजता से हर मुश्किल घर बेठे आसन कर देता है सरकारी एवं गेर सरकरी संस्थाओ में नोकरी के चयन हेतु rscit कंप्यूटर ज्ञान होना पहली प्राथमिकता निर्धारित है हम आगे भी आपके बालक बालिकाओ ,महिलाओ को बेहतर सुविधा व् प्रशिक्षण से प्रशिक्षित करने का विश्वास देते है हाल ही घाटोल एवं मुंगणा में भी हम हमारी शाखा प्रारंभ कर सेवा दे रहे है पुन: आप सभी का भावभरा आत्मीय अभिनन्दन स्वागत व् आभार प्रकट करता हु ll धन्यवाद् ll     
🏢मुख्यालय - अम्बे माता मंदिर के पास ,नरवाली,बाँसवाडा   
🏢शाखा 1- पोस्ट चौराहा गनोडा रोड घाटोल  
🏢शाखा 2- हवा मंगरी बस स्टेंड मूंगाणा,प्रतापगढ़
 "swastik computer " अपनी स्थापना से अब तक लगातार उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जाना जाता है। "swastik computer", RKCL का एक अधिकृत ज्ञान केंद्र है  इसके अलावा "swastik computer " Spc education jaipur से भी मान्यता प्राप्त है जिसमे विभिन्न उच्च स्तरीय कम्प्युटर कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध है जेसे BASIC,TALLY,DCA,ADCA,PGDCA,आदि इसके आलावा यूनिवर्सिटी कोर्सेज भी करवाए जाते हैं
इसके सम्बंधित कोई भी सुझाव आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है
आपका अपना
अंकित त्रिवेदी
आपको यह अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की विद्यार्थियों की सुविधा तथा जरुरत को ध्यान में रखते हुए VMOU, Kota द्वारा RS-CIT कोर्स के प्रोविजनल सर्टिफिकेट का शुभारम्भ कर दिया गया है| कृपया अपने सभी साथी ज्ञान केन्द्रों तथा जरुरतमंद RS-CIT विद्यार्थियों को यह सूचित करें जिससे की वे इस सुविधा का उचित प्रकार से उपयोग कर सकें|
ध्यान देने योग्य बातें
1. यह सुविधा वर्तमान में RS-CIT की फरवरी 2016 माह में हुई परीक्षा से उपलब्ध रहेगा
2. यह सुविधा VMOU की वेबसाइट के लिंक (https://rkcl.vmou.ac.in/CertVerify.aspx ) के जरिये उपयोग में ली जा सकती है|
3. इसका लिंक VMOU की मुख्य वेबसाइट https://vmou.ac.in पर ऊपर की ओर दांयी तरफ दिया गया है| (अटैचमेंट में इमेज को मार्गदर्शन के लिए देखें)
4. विद्यार्थी के पास अपना RS-CIT कोर्स में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जिस पर OTP भेज कर वेरीफाई किया जायेगा
5. इच्छुक विद्यार्थी को सर्वप्रथम उपरोक्त वेबसाइट के लिंक में जा कर अपनी सूचना दिए गए फॉर्म में भरनी चाहिए जिसको सबमिट करने के पश्चात् एक चालान नंबर प्राप्त होगा
6. इच्छुक विद्यार्थियों को उस चालान नंबर को संदर्भित (Refer) करते हुए Rs. 50/- का भुगतान E-Mitra कीओस्क या www.emitra.gov.in (DebitCard/NetBanking) के द्वारा करना होगा
7. भुगतान करने के पश्चात् प्राप्त रिसीप्ट नंबर संभाल कर रखें|
8. भुगतान करने के पश्चात् VMOU की वेबसाइट के लिंक (https://rkcl.vmou.ac.in/CertVerify.aspx ) के जरिये प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है| (OTP की आवश्यकता होगी अतः अपना मोबाइल साथ रखें)
9. यह प्रोविजनल सर्टिफिकेट विद्यार्थी द्वारा तब तक उपयोग में लिया जा सकता है जब तक की VMOU से उसे ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं होता है |
कृपया नोट करें की प्रोविजनल सर्टिफिकेट केवल उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही दिया जायेगा तथा ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के पश्चात् प्रोविजनल सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा | ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद विद्यार्थी द्वारा किसी भी प्रकार से इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए|
rkcl.vmou.ac.in
 सरकारी कर्मचारियों के लिए आवश्यक और कोर्से होने पर फीस का पुर्नभरण और साथ ही प्रोत्साहन राशी (नियमानुसार .)
                                         साथ ही विभिन्न कोर्स -DCA,PGDCA.TALLY,
              स्वस्तिक कंप्यूटर एंड स्टडी सेण्टर नरवाली 
                        सरिया भवन अम्बे माता मंदिर के पास नरवाली ,तह- घाटोल,बांसवाडा.राज.
RS-CIT - Rajasthan State Certificate course in Information Technology has been approved by Deptt. of Information Technology and Communication, Govt. of Rajasthan.


About the RS-CIT programme:
To remove the fear of IT, RKCL has launched an IT friendly course for the people of Rajasthan.

RS-CIT is a high quality and low cost IT literacy program which offers a novel curriculum, excellent study material and learning management system in local languages. A state-of-the-art delivery mechanism leads to online examination and instant e-Certification.
 
So Now come today and take admission.
At swastik computer and study center narwali.